Pages

Wednesday, 7 November 2012

अपनी तो जिन्दगी की....?


अपनी तो जिन्दगी की अजीब कहानी है,
 जिस चीज को चाहा वो ही बेगानी है,,

किसी की चाहत पर दिल से अमल करना


किसी की चाहत पर दिल से अमल करना,
 दिल टुटे ना उसका इतनी फिक्र करना,,

तेरी एक हँसी पे ये दिल कुर्बान कर जाऊँ


तेरी एक हँसी पे ये दिल कुर्बान कर जाऊँ,
 ऐतराज ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ,
ना बहने दुँ कभी इन आँखों से आँसू,

ठुकरा के उसने मुझको,


ठुकरा के उसने मुझको,
कहा कि मुस्कुराओ..
मैं हँस दि.

क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,


क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त,,

ना जीने की खुशी ना मरने का गम,


ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते हैं,,