Pages

Thursday, 19 April 2012

जला देंगे अपने दिल को दिये - एस ऍम फरीद "भारती"


(१) जला देंगे अपने दिल  को दिये की तरह !
तेरी जिंदगी में रौशनी लाने के लिए.....!!
सह लेंगे चुभन को पैरों तले....!

कोई मिला ही नहीं जिसको - एस ऍम फरीद "भारती"


(१) कोई मिला ही नहीं जिसको वफ़ा देता !
हर एक ने धोखा दिया किस - किस को सजा देता !!
ये तो हम थे की चुप रह गए वर्ना......!

तेरी तस्वीर भी गजब सितम ढाती हैं - एस ऍम फरीद "भारती"

(१) तेरी तस्वीर भी गजब सितम ढाती हैं !
देखू तो तेरी याद चली आती हैं.....!!
अब तू ही बता जालिम मैं क्या करू !

आप से जब हमारी यारी हो गई ! एस ऍम फरीद "भारती"

(१) आप से जब हमारी यारी हो गई !
दुनियाँ हमारी और भी प्यारी हो गई !!
इस से पहले किसी भी चीज के आदि न थे !

काली रात को पाने की जिद न करो ! एस ऍम फरीद "भारती"

 (१) काली रात को पाने की जिद न करो !
जो न हो अपना उसे अपनाने की जिद न करो !!
समुन्दर में तूफान बहुत आते हैं.......!

दिल प्यार में बेक़रार भी होता हैं ! एस ऍम फरीद "भारती"

(१) दिल प्यार में बेक़रार भी होता हैं !
दोस्ती में थोड़ा इंतज़ार भी होता हैं !!
होती नहीं प्यार में दोस्ती.....!