Pages

Wednesday, 7 November 2012

मेरी जिंदगी को तमाशा बना दिया उसने


मेरी जिंदगी को तमाशा बना दिया उसने,
 भरी महफ़िल में तनहा बिठा दिया उसने,,


ऐसी क्या थी नफरत उसको इस मासूम दिल से,
 खुशियाँ चुराकर गम थमा दिया उसने,,

बहुत नाज़ था उसकी वफ़ा पर कभी हमको,
 मुझको ही मेरी नज़रों में गिरा दिया उसने,,

खुद बेवफा था मेरी वफ़ा की क्या कदर करता,
 अनमोल थी मै और खाक में में मिला दिया उसने.

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत शुक्रिया जल्द ही हम आपको इसका जवाब देंगे ...