प्यादे बहुत मिले मगर वज़ीर न मिला
प्यादे बहुत मिले मगर वज़ीर न मिला,
सबकुछ लुटा दे ऐसा दानवीर न मिला।
जिसे दरम चाहिए न चाहिए दीनार,
ऐसा कोई मौला या फकीर न मिला।
अपनी फकीरी में ही मस्त रहता हो,
फिर ऐसा कोई संत कबीर न मिला।
प्यार के किस्से सारे पुराने हो चले,
अब रांझा ढूंढता अपनी हीर न मिला।
जख्म ठीक कर दे जो बिना दवा के,
हमें ऐसा मसीहा या पीर न मिला।
खुद ही उड़ कर लग जाए माथे से,
ऐसा भी गुलाल और अबीर न मिला।
किस्मत को कोसते हुए सारे मिले "फरीद",
लिखता कोई अपनी तकदीर न मिला।
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत शुक्रिया जल्द ही हम आपको इसका जवाब देंगे ...