Pages

Saturday 21 January 2012


रोज़ रोज़  जशन या जलसे नहीं होते
रोज़ रोज़  जशन या जलसे नहीं होते,
मोती क़दम क़दम पे बिखरे नहीं होते।

सदा मेरी लौटकर आ जाती है सदा,
उनसे मिलने के सिलसिले नहीं होते।

खुश हो लेता था दिल जिन्हें गाकर,
अब होठों पर प्यार के नगमे नहीं होते।

कितने ही बरसा करें आँख से आंसू,
सावन में सावन के चरचे नहीं होते।

घबरा रहा है क्यों वक़्त की मार से,
बार बार ऐसे सिलसिले नहीं होते।

गुज़र गई सर पर कयामतें इतनी"फरीद",
किसी बात में उनके चरचे नहीं होते।

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत शुक्रिया जल्द ही हम आपको इसका जवाब देंगे ...