मिटजाऊं वतन पर ये मेरे दिल मै लगन है
मिट जाऊं वतन पर ये मेरे दिल मै लगन है,
नजरो मै मेरी कब से तिरंगे का कफन है,,
हर गाम पडोसी को मेरे यू भी जलन है,
सोने कि है धरती यहाँ चॉदी का गगन है,,
मशहूर बनारस की है सुब्ह शाम ए अवध यू,
गालिब की गजल है कही मीरा का भजन है,,
जन्नत का लक्ब जिस को जमाने ने दिया है,
वो मेरा वतन मेरा वतन मेरा वतन है,,
पंजाब की रूत है कही कश्मीर की रंगत,
गंगा का मिलन है कही जमना का मिलन है,,
गॉधी तूझे भूले है ना चरखा तेरा भूले,
खादी को बनाने का यहॉ अब भी चलन है,,
‘‘फरीद’’ जिसने तुझ को बनाया मेरे वतन,
वो आज तेरी नीव मै गुमनाम दफन है ...
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत शुक्रिया जल्द ही हम आपको इसका जवाब देंगे ...