Pages

Saturday, 21 January 2012


किताब आदमी को आदमी बनाती है
किताब आदमी को आदमी बनाती है,
बेकद्री इनकी दिल को जख्मी बनाती है।

किताब कोई कभी भी भारी नहीं होती,
किताब आदमी को पढना सिखाती है।

अदब आदमी जब सब भूल जाता है,
किताब ही तब तहजीब सिखाती है।

उसके हर सफ़े पर लिखी हुई इबारत,
सारी जिंदगी का एहसास दिलाती है।

किताबों के संग बुरा सलूक मत करना,
यह मिलने जुलने के ढंग सिखाती है।

कभी रुलाती है कभी बहुत हंसाती है,
"फरीद" नहीं किसी को ये कभी भरमाती है।

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत शुक्रिया जल्द ही हम आपको इसका जवाब देंगे ...